Puri के Jaganath Mandir में देवस्नान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां | वनइंडिया हिंदी

2020-06-05 1

This is the view of the famous Lord Jagannath temple of Puri ... On the one hand, the Ministry of Home Affairs has issued guidelines to open religious places in the Corona era, while the priests in the temple shouted the rules of social distancing. Under the unlock 1 from Monday Religious places will open all over the country… Earlier on Friday, Dev Bath was given on the occasion of Lord Jagannath's bathing full moon at the famous Lord Jagannath Temple in Puri .. But during this time, the rules of social distancing applied in lockdown were openly blown.

ये नजारा है पुरी के प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर का...एक तरफ तो गृह मंत्रालाय ने कोरोना काल में धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं तो वहीं मंदिर में पुजारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई...बता दें कि सोमवार से अनलॉक 1 के तहत
देशभर में धार्मिक स्थल खुल जाएंगे... इसके पहले शुक्रवार को पुरी के प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के स्नान पूर्णिमा के अवसर पर देव स्नान कराया गया.. लेकिन इस दौरान लॉकडाउन में लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं.

#SnanaPurnima #Puri #JagannathTemple